Rawat Rajput

by iMaker Infosoft


Social

free



पोर्टल के बारे में जानकारी ऑनलाइन पोर्टल या पोर्टल का क्या मतलब हैं?यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है ज...

Read more

पोर्टल के बारे में जानकारी ऑनलाइन पोर्टल या पोर्टल का क्या मतलब हैं?यह एक ऐसा डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम समाज में होने वाली सभी गतिविधियों को कम समय और कम खर्च में पूरा कर सकते हैं। पोर्टल के बारे में क्यों सोचा गया?आज के समय में प्रत्येक युवा अपनी आजीविका चलाने में इतना व्यस्त रहता है की उसके पास समाज को देने के लिए बिल्कुल भी समय नहीं होता। इसका कारण चाहे पारिवारिक जिम्मेदारी हो या नौकरी सम्बंधित हो या अन्य कोई कारण हो। सभी प्रकार की व्यस्तता होने के बाद भी सभी भाइयो का ज्यादातर समय मोबाइल या लैपटॉप पर ही गुजरता हैं। समाज की एकता और भाई चारे को मेन्टेन रखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का सोचा गया है ताकि हमारे युवा और बच्चे आधुनिक तकनिकी के माध्यम से भी समाज से जुड़े रहे। पोर्टल की क्यों जरुरत है?आजकल समाज की डिजिटलीकरण/डिजिटल प्लेटफार्म की आवश्यकता कई कारणों से होती है जिनमे से कुछ निम्न हैं :- संचार और कनेक्टिविटी: डिजिटल मंच से रावत राजपूत समाज के सदस्य आसानी से आपस में संवाद कर सकते हैं, भले ही वे भौगोलिक दूरियों में क्यों न हों। यह विचारों, जानकारी और अपडेटों की साझा करने का माध्यम बनता है, जो समाज की एकता और सहयोग को बढ़ावा देता है। सामाजिक संस्थाएहमारी समाज की सभी प्रकार की शैक्षणिक एवं धार्मिक संस्थाओ (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त, निजी, ट्यूशन सेंटर, संगठन, धर्मशाला आदि) के वेब पोर्टल तैयार करना और उनके प्रबंधन तंत्र एवं दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्रदान करना शैक्षणिक सुविधाएंसभी पढ़ने वाले बच्चो को शिक्षा सम्बंधित सभी सुविधा जिनको प्राप्त करने के लिए बच्चे गांव से मेट्रो सिटी में आते है जैसे सभी सरकारी नौकरी की टेस्ट सीरीज एवं उनकी ऑनलाइन कक्षाएं, डिजिटल कंटेंट, रिकार्डेड लेक्चर निशुल्क उपलब्ध कराना वैवाहिक मंगल परिचयसमाज में अविवाहित युवक - युवतियों की जानकारी को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना और अपनी अपनी जरुरत के हिसाब से संबधित बच्चो की जानकारी उपलब्ध कराना। QR कोड के माध्यम से प्रोफाइल मैचिंग करने के लिए सुविधा प्राप्त कराना रोजगार योजनासमाज के जो भी बच्चे बेरोजगार है उनको समय समय पर उनसे सम्बंधित रोजगार की जानकारी प्राप्त करवाना एवं समाज की एडुकेटेड लड़कियों एवं महिलाओ को घर बैठे बैठे ऑनलाइन काम करने के कुछ साधन प्राप्त करवानावंशावली का इतिहास प्रत्येक बंधू की सम्पूर्ण पारिवारिक जानकारी को पोर्टल पर दिया जायेगा जिसके माध्यम से कोई भी बंधू, समाज के किसी व्यक्ति विशेष की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसमे 2 पीढ़ी उससे ऊपर की और 1 पीढ़ी की जानकारी भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान हैं। पोर्टल का खर्च क्या और कैसे होता हैं?इस पोर्टल पर मिलने वाली सभी जानकारी और सुविधाएं समाज के लिए निशुल्क है लेकिन पोर्टल पर होने वाला सम्पूर्ण व्यय (जिसमे डिजाइनिंग,डेवलपमेंट, इसमें प्रयोग होने वाली टूल्स, थर्ड पार्टी सर्विस, डोमेन, होस्टिंग आदि सम्मिलित है) हम लोग अपने आप करते है और इसमें किसी भी बंधू से किसी भी प्रकार का पैसा नहीं लिया गया है और ना ही लिया जायेगा।पोर्टल के माध्यम से अगर समाज में कोई सामूहिक कार्य किया जाता है तो उस कार्य के लिए बंधुओ का यथा श्रद्धा योगदान भी होता है और उसके लिए एक टीम का भी गठन होता है और उस कार्य सम्बंधित सम्पूर्ण आय - व्यय का ब्यौरा पोर्टल पर सामूहिक किया जाता है। पोर्टल की सदस्यता कैसे ली जा सकती हैं?पोर्टल पर मुख्यता तीन प्रकार की सदस्यता होती हैं :-1. एसोसिएट सदस्य : जो भाई किसी भी प्रोग्राम या मीटिंग या किसी प्रोजेक्ट में अपना योगदान/सहयोग देते हैं वो एसोसिएट सदस्य होते हैं। इसके लिए समय समय पर जानकारी पोर्टल पर दी जाती हैं।2. एडमिन सदस्य : जो भाई पोर्टल के बैकेंड/एडमिन पैनल का कार्य करते हैं वो एडमिन सदस्य होते है। इसके लिए थोड़ी आईटी की जानकारी होनी चाहिए। किसी भी मॉडुल पर कार्य करने के लिए कम से कम 3 दिन की ट्रेनिंग जरुरी हैं। इसके लिए कोई सदस्यता शुल्क नहीं हैं। जो भाई एडमिन सदस्य बनना चाहते हैं वो यहाँ क्लिक करें।3. सदस्य : कोई भी समाज का भाई/बहन पोर्टल का सदस्य बन सकता है बस उनको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना हैं। इसके लिए कोई सदस्यता शुल्क नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें।View membersPithasinh Aashusinh ChauhanFounder Person : Rawat Rajput Online PortalCEO & Managing Director : Rawat Rajput infotech Pvt. Ltd.CHAIRMAN : Vikramsinh Native Village : Khaliya, Badi ka badiya, Tahsil-kareda, District - Bhilwara (Raj.)